दुनिया में सॉफ्टवेयर दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन और याहू प्रतिद्वंद्वी सर्च इंजन गूगल इंक के खिलाफ लामबंदी करते हुए 'ऑनलाइन रिसर्च एवं विज्ञापन भागीदारी' पर सहमति जताई है।
ink
पूरे मामले से परिचित सूत्रों का दावा है कि इस संबंध में आधिकारिक घोषणा अगले 24 घंटों के भीतर कर दी जाएगी।
सूत्रों के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट इसके लिए याहू को कोई भुगतान नहीं करेगा। समझौते के अनुसार दोनों कंपनियाँ प्राप्त राजस्व पर भागेदारी करेगी। हालाँकि याहू और माइक्रोसॉफ्ट ने इस संबंध में फिलहाल टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। दोनों कंपनियाँ कई महीनों से ऑनलाइन मार्केट पर बातचीत कर रही थी, जिससे पर गूगल का पूरी तरह से कब्जा है।
माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल याहू का अधिग्रहण करने का प्रयास किया था, लेकिन उसके 47.5 अरब डॉलर के प्रस्ताव को याहू निदेशक मंडल ने ठुकरा दिया। इसके बाद याहू ने गूगल के साथ ऑनलाइन रिसर्च का करार किया, जो नियामक संस्था की जाँच में फँस गया।
माइक्रोसॉफ्ट और याहू के प्रस्तावित समझौते के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट का नयस बिंग सर्च इंजन याहू पर की गई खोज को गति देगा, जबकि याहू विज्ञापन के प्रबंध में माइक्रोसॉफ्ट की प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेगा।
No comments:
Post a Comment